
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो).
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आग्रह किया है. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि बिहार के सपूत और उभरते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा देश दुखी है.' तेजस्वी ने लिखा कि वे खुद भी सुशांत के निधन से दुखी हैं. अपने पत्र में तेजस्वी ने लिखा है कि सुशांत ने बेहद कम वक्त में मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया था और देश में बिहार का नाम रोशन किया था. सुशांत सिंह राजपूत ने बिहारवासियों का सिर ऊंचा करने का काम किया था.

तेजस्वी ने पत्र में लिखा है कि लोग सुशांत से बहुत प्रेम करते थे और वे युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करते थे. बिहार की जनता चाहती है कि सुशांत की याद को संजो कर रखा जाए. तेजस्वी ने मांग की है कि राजगीर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए. राजद नेता ने कहा कि यह सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और युवाओ के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी.