
UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो'. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड (UP Board Result) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित होगा. लखनऊ स्थित लोक भवन मीडिया सेंटर में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस परीक्षा परिणाम को जारी करेंगे. इससे पहले रिजल्ट प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया जाता रहा है. आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन देर से हुआ है जिसकी वजह से रिजल्ट लगभग 1 महीने की देरी से जारी किया जा रहा है. फिलहाल अब से कुछ ही घंटों के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates:
'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
मेरे प्यारे बच्चों,
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2020
आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं।
अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करें.
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने प्रिंटआउट ले सकेंगे.