
गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों का आंकड़ा अब 2072 हो गया है
Noida Coronavirus Update: दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) बेकाबू होता जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर यहां 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. पिछले 24 घंटे में यहां 127 नए मरीज सामने आए जबकि एक और व्यक्ति की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों का आंकड़ा अब 2072 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 97 रोगियों ने कोरोना को मात दी और अस्पताल से घर लौट गए. इसके साथ यहां अब तक 1136 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 915 लोगों का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नोएडा में कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से शनिवार को पहले कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत हुई. जिले में फिलहाल 30 पुलिस वालों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. एडिशनल डीसीपी और नोडल अधिकारी (कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल 57 वर्षीय नेत्रपाल सिंह गौतमबुद्ध नगर के किशोर न्याय बोर्ड और सीएजेएम की अदालत में बतौर कोर्ट मोहर्रिर तैनात थे. कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करते हुए वह कोरोना संक्रमित हो गए. एक हफ्ता पहले उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के एक कोविड अस्पताल में चल रहा था. शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से विभाग में शोक है. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में इस समय 30 पुलिसकर्मी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं. इनमें से 26 स्वस्थ हो चुके हैं. चार पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा था जिनमें से हेड कांस्टेबल नेत्रपाल एक थे. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद हेड कांस्टेबल नेत्रपाल को नहीं बचाया जा सका.