Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना के मामले 4.73 लाख पार, अब तक 14894 की मौत

Coronavirus LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) सबसे ज्यादा 16,922 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना के मामले 4.73 लाख पार, अब तक 14894 की मौत

Coronavirus LIVE Updates: कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर रोज बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) सबसे ज्यादा 16,922 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 418 लोगों की मौत हुई. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है. 2,71,697 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 57.42 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 8.14 प्रतिशत है. देश में कोरोना (COVID-19) से अब तक 14,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अभी तक कुल 75,60,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 73,000 पार हो गई है. राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए और आंकड़ा 73,780 पहुंच गया. इस दौरान 3328 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 44,765 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत हुई और दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या 2,429 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 26,586 एक्टिव मामले हैं.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jun 26, 2020 06:17 (IST)
Coronavirus Updates: असम में कोरोना के 276 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गुरुवार रात तक कोरोना के 276 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6646 हो गई है. 4033 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2601 एक्टिव केस हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हुई है.
Jun 26, 2020 05:57 (IST)
Coronavirus Updates: मुंबई फायर ब्रिगेड के 117 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 25 जून तक मुंबई फायर ब्रिगेड के 117 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 80 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अब तक 8 कर्मियों की मौत हुई है.
Jun 26, 2020 05:47 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोनावायरस को लेकर ICMR ने कही यह बात

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सभी सरकारी प्रयोगशालाओं को सलाह दी है कि जिन नमूनों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन्हें नष्ट करने से पहले कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रख जाए. सरकारी प्रयोगशालाओं (लैब) में RT-PCR तरीके से कोविड-19 जांच के लिए एकत्र किए गए नमूनों के भंडारण संबंधी दिशा-निर्देश में ICMR ने कहा है कि नष्ट करने से पहले सभी नमूनों को संक्रमण मुक्त करने के उचित तरीके का पालन किया जाना चाहिए और लैब को नष्ट किए गए नमूनों का रिकॉर्ड रखना चाहिए.
Jun 26, 2020 05:45 (IST)
Coronavirus Updates: पतंजलि आयुर्वेद ने किया अपना बचाव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के उपचार का दावा करते हुए बाजार में दवा उतारने के बाद सभी ओर से आलोचनाओं को सामना कर रही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है. कंपनी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसने कोरोनिल टैबलेट सभी कानूनी नियमों का अनुपालन करते हुए बाजार में उतारी है और इस आयुर्वेदिक दवाई के लेबल पर कोई गैर-कानूनी दावा नहीं किया गया है.