Coronavirus LIVE Updates: कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. देश में कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 490,401 पर पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 15301 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है. रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है. अब तक 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12:00 बजे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
NDTV संवाददाता के अनुसार देश में एक दिन में Covid-19 के सबसे ज्यादा 17,296 नए मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,90,401 हुई. 407 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 15,301 हुई.
मेरठ में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया
NDTV संवाददाता के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेरठ में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया, अब 9 की बजाय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू. कमिश्नर मेरठ मंडल अनिता मेश्राम ने आदेश हैं. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर में भी आदेश लागू किया गया. कमिश्नर ने कहा-सोशल डिस्टेंसिंग का भी कराएं सख्ती से पालन, मास्क, सीट बेल्ट ना लगाने वालों से सख्ती से वसूलें जुर्माना, कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ाया जाए.
Coronavirus India: महाराष्ट्र सरकार भारी मात्रा में रेमडेसिवीर और फेविपिराविर खरीदेगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि वह वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां रेमडेसिवीर और फेविपिरावीर भारी मात्रा में खरीदेगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ये दवाइयां खरीदी जाएंगी.
Coronavirus India: रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
NDTV संवाददाता ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर में अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है. मेरठ मंडल की कमिश्नर अनिता मेश्राम ने यह आदेश दिए हैं.
Coronavirus Updates: असम में कोरोना के 276 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गुरुवार रात तक कोरोना के 276 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6646 हो गई है. 4033 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2601 एक्टिव केस हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: मुंबई फायर ब्रिगेड के 117 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 25 जून तक मुंबई फायर ब्रिगेड के 117 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 80 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अब तक 8 कर्मियों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: कोरोनावायरस को लेकर ICMR ने कही यह बात
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सभी सरकारी प्रयोगशालाओं को सलाह दी है कि जिन नमूनों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन्हें नष्ट करने से पहले कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रख जाए. सरकारी प्रयोगशालाओं (लैब) में RT-PCR तरीके से कोविड-19 जांच के लिए एकत्र किए गए नमूनों के भंडारण संबंधी दिशा-निर्देश में ICMR ने कहा है कि नष्ट करने से पहले सभी नमूनों को संक्रमण मुक्त करने के उचित तरीके का पालन किया जाना चाहिए और लैब को नष्ट किए गए नमूनों का रिकॉर्ड रखना चाहिए.
Coronavirus Updates: पतंजलि आयुर्वेद ने किया अपना बचाव
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के उपचार का दावा करते हुए बाजार में दवा उतारने के बाद सभी ओर से आलोचनाओं को सामना कर रही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है. कंपनी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसने कोरोनिल टैबलेट सभी कानूनी नियमों का अनुपालन करते हुए बाजार में उतारी है और इस आयुर्वेदिक दवाई के लेबल पर कोई गैर-कानूनी दावा नहीं किया गया है.