
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 27 जून को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Results) जारी होने में सिर्फ एक दिन का समय ही बाकी है. यूपी बोर्ड कल यानी 27 जून को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 12 बजे के बाद जारी किया जाएगा. इस साल 56.11 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं फरवरी के महीने में शुरू हो गई थीं और मार्च की शुरुआत में कोरोनावायरस के कहर से पहले ही पूरी हो गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के चलते मूल्यांकन की प्रक्रिया में देरी हो गई है, जिसकी वजह से रिजल्ट भी देरी से जारी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
UP Board 10th, 12th Result 2020: जल्द मिलने वाला है 56.11 लाख स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड परीक्षाओं का Result, जानिए डिटेल
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: 27 जून को जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, अधिकारी ने किया कंफर्म
UPMSP Board Result 2020: यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम, जानिए अभी तक का अपडेट
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, रिजल्ट 1.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी होगा. इसके अलावा यूपी बोर्ड का रिजल्ट कुछ प्राइवेट वेबसाइट indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
UP Board Results 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट्स पर इस तरह कर सकेंगे चेक
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करना होगा.
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगे.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल यूपी बोर्ड (UP Board) ने अप्रैल के अंत में परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था. 10वीं की परीक्षा में 80.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 70.6 फीसदी था.