Lamborghini खरीदने के 20 मिनिट बाद ही उड़े करोड़ों की कार के परखच्चे, पीछे से ऐसी हुई हालत

एक लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा हैं. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो में लेम्बोर्गिनी 20 मिनट पहले ही खरीदी गई थी और 20 मिनट के बाद जो इस गाड़ी का हाल हुआ वह शायद ही कोई सपने में सोच सकता है.

Lamborghini खरीदने के 20 मिनिट बाद ही उड़े करोड़ों की कार के परखच्चे, पीछे से ऐसी हुई हालत

Lamborghini खरीदने के 20 मिनिट बाद ही उड़े

एक लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा हैं. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो में लेम्बोर्गिनी 20 मिनट पहले ही खरीदी गई थी और 20 मिनट के बाद जो इस गाड़ी का हाल हुआ वह शायद ही कोई सपने में भी सोच सकता है. बीबीसी की खबर के मुताबिक इस कार की कीमत 2 लाख पाउंड - यानि 1.8 करोड़ रुपये है. पुलिस के मुताबिक ब्रैंड न्यू लेम्बोर्गिनी 20 मिनट पहले ही शोरूम से निकाला गया था. और कुछ मशीनी गड़बड़ी के कारण यह कार बीच सड़क पर रूक गई थी. जिसके बाद एक वैन ने इसे आकर ठोक दिया. 

पुलिस ने कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, M1 वेस्ट यॉर्कशायर में लैम्बोर्गिनी अचानक खराब होकर बीच रास्ते में रुक गई. तभी एक वैन ने उसे ठोक दिया.  पुलिस ने लेम्बोर्गिनी हुरीकन की फोटो शेयर की है. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने बताया कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए इस हादसे में लैम्बोर्गिनी चला रहे ड्राइवर और वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई है फिलहाल इन दोनों को पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवा दिया गया है. डॉक्टर के मुताबिक ये दोनों खतरे से बाहर है.

आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार दोपहर के 1 बजे हुई थी. फिलहाल लेम्बोर्गिनी और वैन को दूसरी जगह रख दिया गया है. इसी साल फरवरी के महीने में बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन को अपनी लैंबॉर्गिनी गैलार्डो को चेकपोस्ट में घुसने और दूसरे गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगा था.