Live: एशियाई देशों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है भारत, मौतों में भी अव्वल

भारत महामारी के आंकड़ों में दुनिया के टॉप 5 देशों में हैं तो वहीं एशियाई देशों में कोरोना के केस और मौतों दोनों ही मामलों में भारत पहले नंबर पर हैं।

लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस के मामले कितने अधिक हैं, इस बात का अंदाजा लगता है दुनिया में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित देश की लिस्ट से। भारत महामारी के आंकड़ों में दुनिया के टॉप 5 देशों में हैं तो वहीं एशियाई देशों में कोरोना के केस और मौतों दोनों ही मामलों में भारत पहले नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित मामलो में भारत के बाद दूसरे नंबर पर ईरान और तीसरे पर पाकिस्तान हैं।

Unlock -1.0: भारत में कोरोनावायरस

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के करीब है। राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 18 हजार 183 संक्रमित बढ़े। 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस Live Updates

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,841 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,47,741 हो गए। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 192 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना से मरने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,931 हो गया है।

ये भी पढ़ेंः आतंकियों की मौत का दिन: रातभर रहे निशाने पर, सुबह होते ही ऐसे किया ढेर


नेवल एयर स्टेशन आईएनएस परुंदु में 30 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नेवल एयर स्टेशन आईएनएस परुंदु के 30 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में स्थित इस नेवल एयर स्टेशन से दक्षिण- पूर्व बंगाल की खाड़ी में नजर रखी जाती है। इससे पहले, लोनावाला स्थित आईएनएस शिवाजी बेस के 12 ट्रेनी सेलर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


भारत के टॉप 5 कोरोना संक्रमित राज्य

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आता है। इसके अलावा, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें