मध्य प्रदेश : नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़ और बनाया वीडियो, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में एक नाबालिग से छेड़छाड़ और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है.

मध्य प्रदेश : नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़ और बनाया वीडियो, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

खास बातें

  • मध्य प्रदेश के गुना की घटना
  • आरोपियों ने बनाया था वीडियो
  • आरोपियों की तलाश में पुलिस
गुना:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में एक नाबालिग से छेड़छाड़ और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस (MP Police) ने नाबालिग की शिकायत पर अपहरण, मारपीट और छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया है. धरनावदा थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज की है कि बनेह गांव के रहने वाले दीपक नाम के लड़के से उसकी जान पहचान थी. दीपक ने उसने अकेले में मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान बनेह गांव के ही चार से पांच लड़के और आ गए.

पीड़ित का कहना है कि लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. एक युवक ने हाथ पकड़ा था और एक युवक उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान लड़कों ने उसका वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

VIDEO: गार्गी कॉलेज में कल्चरल फेस्टिवल के दौरान छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com