सोनू निगम पर दिव्या कुमार खोसला ने किया पलटवार, अबू सलेम से लिंक रखने का लगाया आरोप

सोनू निगम ने आरोप लगाया था कि भूषण कुमार ने लगभग 20 सालों पहले उनसे गैंगस्टर अबू सलेम से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी. इसके अलावा भी उन्होंने कंपनी को 'म्यूजिक माफिया' बताते हुए उसपर बाहर से आए गायकों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया था.

सोनू निगम पर दिव्या कुमार खोसला ने किया पलटवार, अबू सलेम से लिंक रखने का लगाया आरोप

सोनू निगम ने T-Series और भूषण कुमार पर आरोप लगाए थे, जिसपर दिव्या खोसला ने जवाब दिया है.

खास बातें

  • सोनू निगम के आरोपों का दिव्या खोसला ने दिया जवाब
  • कहा- उनके अबू सलेम से लिंक थे
  • सोनू ने T-Series पर बोला था हमला
मुंबई:

बॉलीवुड की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी T-Series पर गायक सोनू निगम की ओर से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद डायरेक्टर-एक्टर और कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने उनपर पलटवार किया है. सोनू निगम ने आरोप लगाया था कि भूषण कुमार ने लगभग 20 सालों पहले उनसे गैंगस्टर अबू सलेम से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी. इसके अलावा भी उन्होंने कंपनी को 'म्यूजिक माफिया' बताते हुए उसपर बाहर से आए गायकों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया था. इसपर दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर उनपर जवाबी हमला किया है. 

सोनू निगम ने पिछले हफ्ते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक वीडियो ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जल्दी ही खुदकुशी की खबरें आएंगी. उन्होंने इस वीडियो में टी-सीरीज़ के काम करने के तरीके और इसके मालिक भूषण कुमार पर हमले किए थे. इस पर बुधवार को दिव्या कुमार खोसला ने इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट करके सोनू निगम के एक-एक आरोप का जवाब दिया है. 

'जरूरत के वक्त में छोड़ गए थे सोनू निगम'

खोसला ने वीडियो में कहा, 'गुलशन कुमार की मौत के बाद जब कंपनी संकट में घिर गई थी, तब सोनू निगम को लगा कि कंपनी डूब जाएगी, तो उन्होंने उस वक्त में किसी दूसरी कंपनी के साथ हाथ मिला लिया. वो स्वार्थी थे. उन्होंने संकट के समय में कंपनी के साथ खड़े होने के बारे में दो बार भी नहीं सोचा. उन्होंने गुलशन कुमार जी के बेटे भूषण कुमार जी, जो उस वक्त महज 18 साल के थे, उनको सपोर्ट करने के बारे में भी एक बार नहीं सोचा.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसके बजाय वो दूसरी म्यूजिक कंपनी के साथ काम करने लगे. उस वक्त भूषण जी के पास अनुभव नहीं था, वो सोनू निगम के पास छोटी-छोटी मदद के लिए जाते थे. अब सोनू निगम उस वक्त का इस्तेमाल करके टी-सीरीज़ पर हमले कर रहे हैं. सोनू निगम का दावा है कि भूषण जी ने उनसे कहा था कि 'मुझे अबू सलेम से बचा लो'. अब मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि सोनू निगम जी, भूषण जी आपके पास अबू सलेम से सुरक्षा मांगने क्यों आए थे? मैं इसमें इन्वेस्टीगेशन की मांग करती हूं. क्या सोनू निगम का अबू सलेम से कोई लिंक था? बिल्कुल था. इसलिए भूषण जी उनके पास मदद मांगने गए थे. सोनू निगम ने खुद उस वीडियो में कहा है कि भूषण जी उनसे मदद मांगने आए थे.'

सोनू ने पक्षपात का लगाया था आरोप

बता दें कि सोनू निगम ने अपने वीडियो में इंडस्ट्री के कथित 'म्यूजिक माफियाओं' से बाहर के टैलेंट यानी बाहर से आए हुए आर्टिस्ट्स को मौके देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था, 'नए बच्चों के लिए यह बहुत मुश्किल है. मैं उन सबसे बात करता हूं. वो बहुत परेशान हैं. प्रोड्यूसर, डायरेक्टर यहां की म्यूजिक कंपोजर भी उनके साथ काम करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक कंपनी कहेगी कि ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है.'

इसपर दिव्या खोसला ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम टी-सीरीज और भूषण कुमार जी के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. टी-सीरीज ने हजारों प्रोफेशनल्स की मदद की है, चाहे वो इंडस्ट्री के बाहर से हों, अंदर से हों, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर, एक्टर कोई भी हों. मैंने खुद न्यूकमर्स को मौका दिया है. इनमें से चार- नेहा कक्कर, राकुल प्रीत सिंह, हिमांश कोहली और कंपोजर अर्को को अच्छी सफलता मिली है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: आखिर किस बात की वजह से डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत?