
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोनावायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र में जिम और सैलून के मालिक सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने राज्य सरकार से बातचीत की है. राज्य सरकार ने भी इस ओर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही जिम और सैलून को नई गाइडलाइन और एसओपी के साथ खोलने का फैसला किया है. हालांकि किस तारीख से जिम और सैलून खुल पाएंगे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुंबई में जिम और सैलून के लिए गाइडलाइन और एसओपी पर विचार किया जा रहा है. एसओपी तैयार करने के लिए हमने जिम मालिकों और सैलून के मालिकों से बातचीत की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बातचीत की गई है और फैसला लिया गया है कि महाराष्ट्र में जिम और सैलून खोले जाएंगे. लेकिन जिम और सैलून में सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन और एसओपी का पालन करना होगा.'
मंत्री ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर जिम और सैलून खोल दिए जाएंगे. जुमे की नमाज की इजाजत पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता राज्य को कोरोना से निजात दिलाने की है. कोरोना पर काबू होते ही सभी धार्मिक प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे.