पेट्रोल-डीज़ल मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन मामले में दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लगभग 150 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है.

पेट्रोल-डीज़ल मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन मामले में दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

खास बातें

  • कांग्रेस ने MP में निकाली थी साइकिल यात्रा
  • पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया था विरोध
  • अब दिग्विजिय सिंह सहित 150 कार्यकर्ताओं पर FIR
भोपाल:

पेट्रोल-डीज़ल मूल्यवृद्धि के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. मध्य प्रदेश में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लगभग 150 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है. उनपर यह कार्रवाई सरकारी आदेश के उल्लंघन के मामले में धारा 341,188,143, 269, व 270 IPC के तहत की गई है. 

बता दें कि बुधवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत साइकिल यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में रोशनपुरा चौराहे से लिंक रोड स्थित मुख्यमंत्री के वर्तमान निवास तक कार्यकर्ताओं ने साइकिल से यात्रा की थी और विरोध-प्रदर्शन दर्ज कराया था. 

दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन शुरू होने से पहले कहा था, 'आज जब जनता कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है. महंगाई बढ़ती जा रही है. लोग भूखों मर रहे हैं. पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन आबकारी शुल्क बढ़ाया है.' उन्होंने कहा, 'जैसा मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना वायरस आपदा में अवसर है, पैसा कमाने के लिए. पेट्रोल एवं डीजल महंगा, हर चीज में भ्रष्टाचार.' 

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले 18 दिनों से लगातार वृद्धि हुई है. आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: खबरों की खबर- इतिहास में पहली बार दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लोग हुए परेशान