
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- IAS बनकर पुलिस को देता था झांसा
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- UP के बरेली का रहने वाला है आरोपी
जिले की कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी आईएएस शशांक कुमार खुद को एमएचआरडी का को-ऑर्डिनेटर बताकर कमिश्नर से मिलने पहुंचा था. कमिश्नर रणवीर प्रसाद को उसकी बातों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार आईएएस बनकर अधिकारियों से फोन पर रौब झाड़ चुका है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया शशांक पहले भी एसएसपी और डीआईजी को आईएएस बनकर कई बार कॉल कर चुका है. शशांक कुमार बरेली शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
VIDEO: यूपी : फर्जी शिक्षक स्कैम का सरगना गिरफ्तार, एक नाम पर 9 लोगों को दिलाई थी नौकरी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)