
Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 92 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 4.7 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,56,183 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 465 संक्रमितों की मौत भी हुई. देश में एक दिन में कोरोना से मौतों का भी यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में 2,58,685 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 14,476 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 56.70 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
187 #COVID19 cases, 9 deaths & 138 recoveries reported in Madhya Pradesh on 24th June (yesterday). Total number of cases in the state is now at 12,448, including 9,473 recovered, 2,441 active cases & 534 deaths: State Health Department pic.twitter.com/z9x7tqsjEg
- ANI (@ANI) June 24, 2020
Telangana: Eatala Rajender, State's Health Minister inspected Telangana Institute of Medical Sciences (TIMS) in Gachibowli, Hyderabad yesterday. #COVID19pic.twitter.com/SC9tCKhVXJ
- ANI (@ANI) June 24, 2020