दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज को COVID केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं, फैसले से पीछे हटे अनिल बैजल

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में हुआ फैसला.

दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज को COVID केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं, फैसले से पीछे हटे अनिल बैजल

अब दिल्ली में कोई कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसको कोविड केअर सेंटर जा कर अपनी जांच नहीं करानी होगी. (फाइल फोटो-पीटीआई)

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली सरकार और एलजी कोरोना मरीजों को कोविड सेंटर भेजे जाने को लेकर आमने सामने थे. लेकिन आज के उपराज्यपाल अनिल बैजल अपने फैसले से पीछे हट गए. दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव को कोविड केअर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं होगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में हुआ फैसला. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपना फैसला वापस ले लिया है. यानी अब दिल्ली में कोई कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसको कोविड केअर सेंटर जा कर अपनी जांच नहीं करानी होगी. बल्कि पुराने सिस्टम के तहत सरकार और प्रशासन के लोग घर पर आकर क्लीनिकल एसेसमेंट और फिजिकल एसेसमेंट करके देखेंगे कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहने लायक है या नहीं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com