
बिहार में कोरोनावायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई.
- राज्य में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8381 हो गई है.
- बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले आए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई. राज्य में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8381 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 56 हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 56 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से दरभंगा, पटना एवं सारण में 05-05, बेगूसराय में 04, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली में 03-03, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में गुरुवार को इस रोग से संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 8381 हो गई. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 8381 मामलों में से पटना के 508, सिवान के 399, मधुबनी के 394, भागलपुर के 382, बेगूसराय के 364, मुंगेर के 321, रोहतास के 320, समस्तीपुर के 301, खगडिया के 296, दरभंगा के 277, कटिहार के 272, पूर्णिया के 270 और मुजफ्फरपुर के 252 मामले हैं.
इसके अलावा जहानाबाद, बांका एवं गोपालगंज के 223-223, सुपौल के 222, नवादा के 219, बक्सर के 208, नालंदा के 194, औरंगाबाद के 188, सारण के 187, गया के 184, पूर्वी चंपारण के 174, मधेपुरा के 168, भोजपुर के 165, सहरसा के 159, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 140, पश्चिम चंपारण के 147, शेखपुरा के 133, सीतामढी के 130, अररिया के 103, लखीसराय के 97, अरवल के 96, शिवहर के 78 तथा जमुई जिले के 61 मामले शामिल हैं. बिहार में अब तक 1,81,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6480 मरीज ठीक हुए हैं.
VIDEO: खबरों की खबर: प्लाज्मा थेरेपी से उम्मीद
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)