नौकरी देने के नाम पर 500 लोगों से एक करोड़ की ठगी, तीन साल बाद आरोपी और उसकी दोस्त गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ठगी करने वाले वाले लड़का राहुल और उसकी महिला दोस्त को गिरफ्तार कर लिया, कंपनियों की शिकायत पर कार्रवाई

नौकरी देने के नाम पर 500 लोगों से एक करोड़ की ठगी, तीन साल बाद आरोपी और उसकी दोस्त गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाले वाले एक लड़के और उसकी महिला दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

साइबर सेल के डीसीपी अनिमेष रॉय के मुताबिक ये केस 2017 में एक कंपनी की शिकायत पर दर्ज हुआ था. शिकायत में कहा गया था कि पूरे देश से कई लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उनकी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनको ठगा जा रहा है जबकि कंपनी ने नौकरी के लिए ऐसी कोई वेकैंसी नहीं निकाली है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मुख्य आरोपी राहुल कुमार है जो देहरादून में है. राहुल बार बार अपने मोबाइल नम्बर बदल लेता था और अपनी लोकेशन भी बदल रहा था. इसलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था. लेकिन एक सूचना के बाद उसे गाज़ियाबाद से एक महिला दोस्त के साथ पकड़ा गया. 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले वो कॉल सेंटर में काम करता था,लेकिन बाद में उसने अपना एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर खोल लिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को फ़र्ज़ी ईमेल आईडी से मेल करता था. उसके बाद कॉल सेंटर से फोन करवाकर सिक्योरिटी या वेरीफिकेशन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे मंगा लेता और फिर वो नम्बर बंद कर देता था. इस काम में उसकी महिला दोस्त उसका पूरा साथ दे रही थी. इन लोगों ने 500 से ज्यादा लोगों से इस तरह एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com