उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- राज्य में  COVID-19 संक्रमितों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत

स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में COVID-19 मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा का जायजा लेने आए मंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुकाबले छोटे-छोटे कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या भी ज्यादा है और रिकवरी रेट भी उत्तर प्रदेश से कम है.

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- राज्य में  COVID-19 संक्रमितों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • भारत में कोरोना का कहर जारी
  • सरकार कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने में सफल रही है- मंत्री
  • राज्य सरकार ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित किया- मंत्री
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने का ही परिणाम है कि सरकार कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने में बहुत अधिक सफल रही है. यहां स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) चिकित्सालय में COVID-19 मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा का जायजा लेने आए मंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुकाबले छोटे-छोटे कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या भी ज्यादा है और स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) भी उत्तर प्रदेश से कम है. आज हमारा रिकवरी रेट 64 प्रतिशत है और मात्र 6400 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं, जबकि 600 लोगों की मृत्यु हुई है." 

एसआरएन में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा, "सरकार ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित किया. अब मैं मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करूंगा कि वे कोरोना वायरस को हराने के लिए उचित दूरी बनाएं, मास्क का उपयोग करें और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें." खन्ना ने बताया कि आज उन्होंने बांदा में भी इसी तरह का निरीक्षण किया.

इससे पहले उन्होंने कानपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद का दौरा कर वहां COVID-19 मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं देश भर में कोराना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान 16922 नए मामले आए हैं तो 418 लोगों की मौत हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)