
तमिलनाडु में गुरुवार को COVID-19 के 3,509 नए मामले सामने आए.
खास बातें
- तमिलनाडु में गुरुवार को COVID-19 के 3,509 नए मामले सामने आए
- एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.
- इसके साथ ही 45 और लोगों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में गुरुवार को COVID-19 के 3,509 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही 45 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 70,977 तथा मृतकों की संख्या 911 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों में से 1,834 मामले चेन्नई से हैं जो राजधानी में आज की तारीख तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. राज्य में संक्रमण के कुल 70,977 मामलों में से राजधानी चेन्नई में 47,650 मामले हैं. इसने कहा कि मौत के 45 मामलों में से 42 लोग पहले से ही किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. राज्य में अभी 30,064 लोगों का उपचार चल रहा है और 39,999 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश भर में कोराना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान 16922 नए मामले आए हैं तो 418 लोगों की मौत हुई है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 14, 894 की मौत हो चुकी है तो वहीं 271697 इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है.
VIDEO: कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)