समुद्र में सर्फिंग कर रहे थे लोग, अचानक नीचे से आ गई शार्क और फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Viral Video

शार्क (Shark) की एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में लोग समुद्र में सर्फिंग कर रहे थे तभी व्हाइट शार्क (White Shark) नीचे तैरते हुए दिखाई दे रही है.

समुद्र में सर्फिंग कर रहे थे लोग, अचानक नीचे से आ गई शार्क और फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Viral Video

Viral Video: सर्फिंग कर रहे थे लोग, अचानक नीचे से आ गई शार्क और फिर हुआ कुछ ऐसा...

शार्क (Shark) की एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में लोग समुद्र में सर्फिंग कर रहे थे तभी व्हाइट शार्क (White Shark) नीचे तैरते हुए दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि इस वीडियो को ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया है. एक गैर-लाभकारी संगठन 'सी रेस्क्यू' साउथ अफ्रीका (एनएसआरआई) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फुटेज जारी करते हुए कहा,  समुद्र तट इन दिनों काफी खतरनाक हो गया है.. जाएं तो सावधानी के साथ जाए. साथ ही उन्होंने वीडियो के साथ एक चेतावनी जारी करते हुए कहा-  "एनएसआरआई समुद्र तट पर बहुत सारे व्हाइट शार्क देखी गई हैं इसलिए पब्लिक से अनुरोध है खासकर वहां के स्थानीय लोग, पैडलर्स, बॉडी बॉर्डर और सर्फर साउथ केप तट और ईस्ट केप तट के पास जाते वक्त थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि कोई भी हादसा घटित हो सकती है.

NSRI द्वारा जारी ड्रोन फुटेज में शार्क को Plettenberg Bay के पास दिखाया है. मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया इस वीडियो, शार्क अचानक से तट के पास दिखाई दे रहा है. NSRI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह व्हाइट शार्क बेहद खतरनाक है, लोगों को समुद्र से दूर रहने की अपील की जा रही है, साथ ही NSRI  साउथ केप तट के किनारे पब्लिक एक्सरसाइज करते वक्त लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है."

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर के कुछ घंटे के अंदर इस वीडियो को 22 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही लोगों ने इस पर हजारों की संख्या में कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, थैंक गॉड पैडलर बच गए.  वहीं दूसरी तरफ फ्लोरिडा म्यूजियम ने शार्क अटैक डेटाबेस जारी किया है, इस डेटाबेस के मुताबिक 2019 में दुनिया भर में शार्क के 140 रिपोर्ट दर्ज किए गए. जिनमें से 64 केस तो बिना लाइसेंस के थे.