कांग्रेस को भारी पड़ी गलती, BJP ने स्क्रीनशॉट शेयर करके ऐसे कसा तंज

बीजेपी ने कांग्रेस की इस गलती का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- "कई बार ऐसा भी होता है जब कांग्रेस पार्टी भी सच बोलती है- कायर ही हैं ये लोग!"

कांग्रेस को भारी पड़ी गलती, BJP ने स्क्रीनशॉट शेयर करके ऐसे कसा तंज

कांग्रेस की गलती पर बीजेपी का निशाना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस, भारत चीन सीमा तनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच, कांग्रेस की एक गलती ने बीजेपी को उस पर हमला करने का मौका दे दिया. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस कार्य सीमित (CWC) की बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति के बयान को ट्वीटर पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में गलती से 'कांग्रेस कार्यसमिति का बयान' की जगह 'कायरसिमित का बयान'  लिख दिया. जिसके बाद बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिल गया. 

बीजेपी ने कांग्रेस की इस गलती का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- "कई बार ऐसा भी होता है जब कांग्रेस पार्टी भी सच बोलती है- कायर ही हैं ये लोग!" बीजेपी के कई नेताओँ ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी की चुटकी ली है.

बता दें कि चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई भारतीय जवानों की हिंसक झड़प और इसमें 20 भारतीय जवानों की कुर्बानी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जोरों पर है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "देश में अभी जो हालात हैं, वो सब मोदी सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है. भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव का कारण मोदी सरकार की गलत नीतियां रही हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा सही सलाह सुनने से इनकार करती रही है."

वीडियो: भयावह आर्थिक संकट का सामना कर रहा भारत : सोनिया गांधी