AMN
सरकार ने आज अंतरिक्ष, बैंकिंग और पशुपालन क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधारों की घोषणा की। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई दिल्ली में बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि शहरी, सहकारी और बहु-राज्य सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की सीधी निगरानी के तहत लाया जाएगा।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बुद्ध सर्किट को जोड़ने के इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सारनाथ और गया सहित आसपास के सभी पर्यटन स्थलों के विकास में भी मदद मिलेगी।