नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित, अब "रेनबो स्टेशन" के नाम से जाना जाएगा

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित कर रहा है. इस स्टेशन का नाम अब "रेनबो स्टेशन" होगा.

नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित, अब

सेक्टर-50 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का नाम "रेनबो स्टेशन" किया गया है.

नोएडा:

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित कर रहा है. इस स्टेशन का नाम अब "रेनबो स्टेशन" होगा. एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के नाम के लिए कई सामाजिक संगठनों से राय मांगी गई थी. उन्होंने बताया कि सभी ने एकमत से सुझाव दिया है कि सेक्टर-50 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन को "रेनबो स्टेशन" का नाम दिया जाए.

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को समाज में मान सम्मान दिलाने के इरादे से सेक्टर 50 स्थित मेट्रो स्टेशन को उक्त समुदाय को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त स्टेशन पर इस समुदाय के लोगों को रोजगार देने की भी व्यवस्था की जा रही है. इस समुदाय के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए एनएमआरसी और कई प्रकार के उपाय कर रहा है. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com