Coronavirus Live Update: देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड; ओडिशा में COVID-19 के 282 नए मरीज मिले

Coronavirus Live Update: ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus Live Update: देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड; ओडिशा में COVID-19 के 282 नए मरीज मिले

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Live Update:  देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के पिछले 24 घंटे के नए मामलों और मौत के रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 16,000 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.56 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15,968 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 465 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 258685 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 56.70 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इस बीच,भाषा की एक खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है. 

Jun 24, 2020 11:39 (IST)
ओडिशा में कोरोना के 282 नए मरीज मिले
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5752 हो गया. जिसमें से 1740 एक्टिव केस हैं जबकि 3988 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी.
Jun 24, 2020 10:50 (IST)
टीएमसी विधायक की मौत, कोरोना का चल रहा था इलाज
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. उनकी बुधवार को अस्पताल में ही मौत हो गई. वो पार्टी में पिछले 35 सालों से थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Jun 24, 2020 10:03 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15,968 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 465 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 258685 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 56.70 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 
Jun 24, 2020 06:35 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से दो और मौतें, 291 नए मामले सामने आए
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या मंगलवार को 54 तक पहुंच गई. 
Jun 24, 2020 06:35 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 63 नए मामले
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामेल सामने आए हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jun 24, 2020 06:35 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो और पुलिसकर्मियों की मौत
कोविड-19 के चलते मुंबई में दो और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jun 24, 2020 06:34 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से दो और की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 2535 हुई
उत्तराखंड में मंगलवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 134 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से महामारी से पीडितों का आंकडा 2535 हो गया. 
Jun 24, 2020 06:34 (IST)
उत्तराखंड में निजी स्कूल शुल्क नहीं बढा सकते
 उत्तराखंड में निजी स्कूलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपनी फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. 
Jun 24, 2020 06:34 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आये; संक्रमण के कारण तीन और मौत हुईं
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,553 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण तीन मौतें होने से मृतकों की संख्या 220 हो गई. 

Jun 24, 2020 06:34 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले, संक्रमण के मामले 66,000 के पार हुए
दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आये, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है.