अमेरिका में सिख व्यक्ति के रेस्तरां में की गई तोड़फोड़, लिखे Hate Messages

रेस्तरां की मेजों को पलट दिया गया, कांच के बर्तन फर्श पर पटककर तोड़ दिए गए, शराब के रैक खाली कर दिए गए, एक देवी की प्रतिमा में भी तोड़फोड़ की गई और कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए.

अमेरिका में सिख व्यक्ति के रेस्तरां में की गई तोड़फोड़, लिखे Hate Messages

न्यू मैक्सिको एरिया में सिख व्‍यक्ति के रेस्‍टोरेंट में तोड़फोड़ की गई (प्रतीकात्‍मक फोटो)

वॉशिंगटन:

न्यू मैक्सिको के सांता फे सिटी (Sante Fe City of New Mexico) में एक सिख व्यक्ति के रेस्तरां (Indian restaurant) में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर घृणा संदेश (Hate Messages) लिख दिए गए. मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर के अनुसार इंडियन पैलेस नाम के रेस्तरां को इस तोड़फोड़ में करीब 1,00,000 डॉलर का नुकसान पहुंचा है. स्थानीय पुलिस और एफबीआई इस घटना की जांच कर रहे हैं. सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने इस घटना की निंदा की है. SALDEF की कार्यकारी निदेशक किरन कौर गिल ने कहा, ‘‘इस तरह की नफरत और हिंसा अस्वीकार्य है और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.''

स्थानीय अखबार के अनुसार रेस्तरां की मेजों को पलट दिया गया, कांच के बर्तन फर्श पर पटककर तोड़ दिए गए, शराब के रैक खाली कर दिए गए, एक देवी की प्रतिमा में भी तोड़फोड़ की गई और कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए.रेस्तरां के मालिक बलजीत सिंह (Baljit Singh) ने कहा, ‘‘मैं रसोई में गया, मैंने सब कुछ देखा और मुझे लगा कि यह क्या हो गया? यहां क्या चल रहा है?'' रेस्तरां की दीवारों, काउंटरों और अन्य उपलब्ध जगहों पर ‘‘व्हाइट पावर'', ‘‘ट्रंप 2020'', ‘‘घर जाओ'' लिखा गया और इससे भी खराब बातें स्प्रे पेंटिंग से लिखी गईं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com