
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर बाबिल खान (Babil Khan) ने शेयर की पोस्ट
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बाबिल खान ने शेयर की पोस्ट
- बाबिल खान ने कहा कि उनके नाम का प्रयोग किये बिना...
- बाबिल खान की पोस्ट हुई वायरल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार परिवारवाद को लेकर आवाज उठाई जा रही है, साथ ही लोग मामले की सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस से अपील की कि इस घटना के लिए दूसरों पर इल्जाम डालना बंद करें. इसके साथ ही बाबिल खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना का कारण ढूंढना बंद करें.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत का पुराना Video हुआ वायरल, दोस्तों के साथ यूं मस्ती में क्रिसमस मनाते आए नजर
सुशांत सिंह राजपूत ने शाहरुख खान के गाने पर डांस कर जीत लिया था माधुरी दीक्षित का दिल, 16 करोड़ बार देखा गया Video
सुशांत की को-स्टार का खुलासा, बोलीं- बनना चाहते थे बॉलीवुड के बादशाह, SRK के मन्नत जैसा बंगला बनाना थी हसरत
बाबिल खान (Babil Khan) की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बाबिल खान ने अपनी पोस्ट में इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, "यह अभी भी नहीं सुलझ रहा. हमने दो बहुत ईमानदार और समझदार लोगों को खो दिया. यह एक अविश्वसनीय सदमा है, जिस तरह सुशांत गए. स्वाभाविक रूप से, हम किसी चीज या किसी पर दोषारोपण करने में लगे हैं, जो कि अपने आप में बहुत निरर्थक है. क्योंकि किसी दूसरे पर दोष डाल कर शांति ढूंढना ठीक नहीं है. मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी को दोष न दें. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस कारण की जांच बंद करें."
बाबिल खान (Babil Khan) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यह उन लोगों के लिए अधिक निराशा लाता है, जो इस घटना से गुजर रहे हैं. इसकी जगह हमें इन ईमानदार लोगों के उत्कर्ष का जश्न मनाना चाहिए. मैं कह रहा हूं कि सुशांत के नाम का प्रयोग किये बिना सही चीजों के लिए खड़े होइये. अगर आप परिवारवाद के खिलाफ विद्रोह करना चाहते हैं तो ऐसा करें, लेकिन सुशांत के नाम का उपयोग किसी भी कारण से न करें. किसी भी मामले में सही चीजों के लिए खड़े हो जाइये."