
रिएनी मीजर इंस्टाग्राम पर अपनी अनएडिटेड फोटो भी शेयर करती हैं.
यह जरूरी नहीं है कि इंटरनेट पर आप जो भी कुछ देख रहे हैं वो सच हो. कई बार लोग अपनी तस्वीरों को परफेक्ट बनाने के लिए उसे एडिट करते हैं. इसी बीच एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर (Instagram Influencer) अपने फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम और असलीयत के बीच का अंतर समझाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें
भारत की लड़की को इंस्टाग्राम पर हुआ कनाडा के लड़के से प्यार, टिकटॉक पर हुआ इज़हार... पढ़ें अनोखी लव स्टोरी
इंस्टाग्राम स्टार और मॉडल्स ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, शराब पीकर ऐसे काटा बवाल, देखें Shocking Video
PICS: 2 साल का यह बच्चा है सोशल मीडिया का सबसे छोटा इंफ्लूएंसर, 1 साल में मिले 9 लाख से ज्यादा के Gifts
रिएनी मीजर (Rianne Meijer) ऐम्स्टर्डैम में रहती हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं. वह अक्सर अपनी परफेक्ट फोटो के साथ अनफिल्टर फोटो भी शेयर करती हैं ताकि लोगों को समझ आ सके कि इंटरनेट पर दिखने वाली सभी चीज़ सच और असली नहीं होती हैं.
आज के वक्त में इंस्टाग्राम ड्रीमी तस्वीरों का घर बन गया है और ऐसे में इस इंफ्लूएंसर के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इनकी प्रोफाइल कई सारी कैंडिड तस्वीरों से भरी हुई हैं. वीडियो और फोटो शेयरिंग एप पर शेयर की गईं इस इंफ्लूएंसर की तस्वीरें यह बताती हैं कि ग्लैमरस पिक्स के लिए लाइटिंग और सही एंगल बहुत ही जरूरी है.
2019 में इंसाइडर को दिए एक इंटरव्यू में मिस मीजर ने कहा था, ''मैं लोगों को दिखाना चाहती हूं कि वो इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें देखते हैं, वो असली नहीं होती हैं''. उन्होंने कहा था, ''मुझे लगता है कि ऐसा करने से मुझे मेरी आवाज मिल गई है. मैं अपनी इमेज ऐसे ही बनाना चाहती हूं जो लोगों को एक सकारात्मक मैसेज दे''.
कुछ तस्वीरों में उनकी परफेक्ट जॉलाइन और डबल चिन भी दिखाई दे रही है. वहीं वह कैमरा के अलग-अलग एंगल से भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
डेली मेल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अपनी अनएडिटेड तस्वीरें शेयर करने से मुझे खुद से और भी ज्यादा प्यार हो गया है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के कॉन्ट्रास्ट में इन प्लैटफॉर्म्स ने सही मायनों मेरी मदद की है और अब मैं अपनी बॉडी और अपनी हर शेप से प्यार करती हूं''.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में ऐसे बहुत से मामले आए हैं, जब इंफ्लूएंसर्स को लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा है. कई बार इंफ्लूएसर को अपनी एडिटिड फोटोज के लिए ट्रोल किया गया है.