
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Live Update: भारत में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय केस 192,025 हैं. कुल मरीजों की संख्या 4,40,215 हो गई है और इस बीमारी से अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. इस बीमारी से 14,011 लोगों ने जान गंवाई है. बीते 24 घंटों में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 312 लोगों की मौत हुई है. इस बीमारी से ठीक होने की दर अब 56.37% तक पहुंच गई है जो कि राहत वाली बात है. वहीं नए केसों की बढ़ोत्तरी दर में भी कमी देखने को मिल रही है जो कि 7.97 फीसदी है. 22 जून तक 71,37,716 सैंपल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यानी में 22 जून को 1,87,223 सैंपलों की जांच हुई है.
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक दिन पहले ही उनके पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, '' परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है। दुर्भाग्य से मेरी पत्नी और बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है.'' उन्होंने बताया कि उनकी और उनके दोनों बेटों की जांच रिपोर्ट ठीक आई है.
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सोमवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. यह राज्य में किसी विधायक के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है. सूत्रों के अनुसार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी वायरस से संक्रमित है. हाल ही में विधायक अमेरिका की यात्रा से लौटे थे और कुछ दिनों तक पृथकवास में रहे.
गोवा में सोमवार को कोविड-19 से पहली मौत होने की जानकारी सामने आयी जबकि इस बीमारी से देशभर में मृतक संख्या में रिकार्ड 445 की वृद्धि हुई.
मुम्बई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,128 नये मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,735 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,140 हो गई है.
भोपाल में वर्ष 1984 में हुई दुनिया की सबसे भयंकर औद्योगिक गैस त्रासदी के पीड़ितों के हितों के लिए काम कर रहे चार गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने सोमवार को दावा किया है कि भोपाल शहर में कोविड-19 से मरने वालों में से 75 प्रतिशत गैस पीड़ित हैं.
असम में भाजपा विधायक कृषेन्दु पॉल सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गुजरात के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.