
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को भले ही खत्म कर दिया गया लेकिन वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभी भी कई पाबंदी लागू हैं। इनमे से एक धार्मिक आयोजनों पर रोक है। इसके अलावा किसी तरह के बड़े आयोजन और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावित करने वाले कारकों पर रोक है। हालाँकि इन सब के बावजूद ओडिशा के पुरी में होने वाली जगन्ननाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आज यात्रा निकाली जाएगी।
Unlock 1.0- भारत में कोरोना वायरस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 है, जिसमें 13699 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है।
Live Updates:
पुरी जगन्नाथ रथयात्रा – पुजारी मंदिर में एकत्र
ओडिशा में पुरी जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा की अनुमति मिलने के बाद आज थोड़ी देर में यात्रा निकाली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ेंः पुरी में 41 घंटे का शटडाउन: जगन्नाथ रथ यात्रा में ये होंगे शामिल, जानें नियम
छत्तीसगढ़ में 46 नए कोरोना मामले
प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 46 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,302 हो गई है। इनमें से 803 सक्रिय मामले हैं, 1,487 मरीजों अब तक ठीक हुए हैं। वहीं कुल 12 मरीजों की कोरोना से जान गई है।
असम में कोरोना के 267 नए केस
असम में सोमवार रात 11:50 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 267 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,853 हो गई है, इनमें से 3,565 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी 2,276 सक्रिय मामले हैं और 9 लोगों की मौत हुई
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें