सोनम कपूर ने Father's Day पर किया ट्वीट, बोलीं- हां मैं अपने पिता की वजह से यहां हूं, क्योंकि उन्होंने...

फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्रोल्स को जवाब देने की भी कोशिश की है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा आज के मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि हां मैं उन्हीं की वजह से यहां हूं.

सोनम कपूर ने Father's Day पर किया ट्वीट, बोलीं- हां मैं अपने पिता की वजह से यहां हूं, क्योंकि उन्होंने...

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का फादर्स डे (Father's Day) पर ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • सोनम कपूर ने फादर्स डे के मौके पर ट्वीट किया है
  • एक्ट्रेस ने लिखा कि हां जहां मैं हूं अपने पिता की वजह से हूं, क्योंकि
  • सोनम कपूर का फादर्स डे पर ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्‍ली:

Happy Father's Day: फादर्स डे (Father's Day) का दिन पिता और बच्चों की जिंदगी में काफी खास होता है. आज का दिन पिता को समर्पित होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए बच्चे अपने पिता को फादर्स डे की बधाई देते हैं, साथ ही उन्हें खास दिन पर तोहफे भी देते हैं. वहीं, हाल ही में इस मौके पर सोनम कपूर ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट के जरिए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्रोल्स को जवाब देने की भी कोशिश की है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा आज के मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि हां मैं उन्हीं की वजह से यहां हूं. यह कोई बेइज्जती नहीं है. मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की है. 

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर आया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस ट्वीट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, "आज फादर्स डे के मौके पर मैं एक और चीज कहना चाहूंगी. हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उन्हीं के वजह से यहां हूं. हां मुझे विशेषाधिकार है. यह कोई बेइज्जती नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए कड़ी मेहनत की है. और यह मेरे कर्म हैं जहां मैं पैदा हुई हूं और जिनके यहां पैदा हुई हूं. मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर." एक्ट्रेस के इस ट्वीट को लेकर यह माना जा रहा है कि उन्होंने इसकेक जरिए ट्रोल्स को जवाब देने की कोशिश की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में जारी परिवारवाद को लेकर फैंस लगातार आवाज उठा रहे हैं. वहीं, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बात करें तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर ट्वीट कर, फोटो और वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. आखिरी बार सोनम कपूर फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ मलयालम सुपरस्टार दुल्कर सलमान ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी.