Coronavirus LIVE Updates: कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है. (फाइल फोटो)
Coronavirus India LIVE Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 89 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,25,282 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,37,196 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: देश में कोरोनावायरस का खौफ
सोमवार सुबह तक कोरोनावायरस से जिन 445 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 186 महाराष्ट्र से, 63 दिल्ली से, 53 तमिलनाडु से, 43 उत्तर प्रदेश से, 25 गुजरात से, 15 पश्चिम बंगाल से, 14 मध्य प्रदेश से, 12 राजस्थान से, 11 हरियाणा से, 7 तेलंगाना से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से थे. वहीं ओडिशा के दो, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और पंजाब के भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus Updates: कोरोना मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर
कोरोना मामलों में दिल्ली का स्थान अब दूसरा है. तमिलनाडु तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस फेहरिस्त में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में 1,32,075 कोरोना के मामले हैं. दिल्ली में 59,746 मामले, तमिलनाडु में 59,377 मामले, गुजरात में 27,260 मामले और यूपी में अब तक 17,731 मामले सामने आ चुके हैं.
Coronavirus India: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुलाई बैठक
कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज अधिकारियों और सभी विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई है. मीटिंग में कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी.
Coronavirus Updates: देश मे कोरोना से 24 घंटों में सबसे ज्यादा 445 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,25,282 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,37,196 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Coronavirus India: गोवा में कोरोना से पहली मौत
गोवा में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 85 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
देश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार सुबह तक (24 घंटे में) कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 306 लोगों की मौत हुई थी. देश में संक्रमितों की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
Coronavirus Updates: ठाणे सेंट्रल जेल में तैनात चार कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के आईजी (जेल) दीपक पांडे ने जानकारी दी है कि ठाणे सेंट्रल जेल में तैनात चार कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
Coronavirus Updates: इंदौर में कोरोना के 44 नए मामले
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के काफी मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को जिले में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में कोरोना के कुल मामले 4373 हो गए हैं. अभी तक 3235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 201 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 43 नए मामले
उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,344 हो गयी है.
झारखंड में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आएझारंखड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,089 हो गई.
हरियाणा में कोविड-19 के 412 नये मामले, 11 और मौतें हुईं
हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के कारण 11 और मौतें होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 160 हो गया, जबकि राज्य में संक्रमण के 412 नये मामले आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,635 हो गई.
कोविड-19: बिहार में दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 51 हुई
बिहार में कोविड-19 के दो रोगियों की मौत के बाद रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 122 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंची
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 122 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की कुल संख्या 5,956 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 35 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 1,225 हुई
त्रिपुरा में रविवार को कम से कम 35 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,225 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सिक्किम में कोविड-19 के आठ और मामले सामने आये; संक्रमितों की संख्या 78 हुई
सिक्किम में रविवार को आठ व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 78 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले करीब 60 हजार हुएराष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 60 हजार होने के बाद सरकार शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की रणनीति को मजबूत बनाने में जुट गयी है ताकि संक्रमण को बड़े इलाके में फैलने से रोका जा सके.