कोरोना पॉजिटिव मरीज ने लगाई फांसी

Posted by: Mahender Bansal 53 mins ago in PR Leave a comment

पटना ।
पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने लगाई फांसी- खगौल चिकटोली निवासी कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स ने एम्स में इलाज के दौरान लगाई फांसी। पीड़ित दिल्ली में लोको पायलट के पद पर था तैनात कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था शख्स

पटना एम्स में कोरोना पोजेटीव मरीज युवक ने एम्स के अंदर आत्महत्या कर लिया । हालाँकि उसकी मौत के कुछ ही घंटो बाद उसका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गया | 38 वर्षीय युवक दिल्ली में रेलवे में कर्मी था जो खगौल के रहनेवाला था । खगौल चिकटोली निवासी कोरोना संक्रमित युवक शम्श तबरेज पिता अहमद हुसैन दिल्ली में लोको पायलट के पद पर था जो कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था | यहाँ शम्श तबरेज रेलवे में क्लर्क के पद पद पर कार्य कर रहा था जिसे 15 जून को तबियत बिगड़ने पर एम्स पटना में भर्ती कराया गया था | एम्स में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था | कोरोना संक्रमित होने के चलते शम्श तबरेज काफी तनाव में रह था था और सोमवार को दोपहर बाद उसने आइसोलेशन वार्ड में दरवाज बंद करके पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया | इसकी जानकारी मिलते ही एम्स में अफरा तफरी मच गयी | काफी देर तक जब कोरोना संक्रमित युवक शम्श तबरेज ने दरवाजा नही खोला तो एम्स कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया | दरवाजा तोड़ने पर एम्स कर्मियों ने देखा की कोरोना संक्रमित युवक पंखे में फंदा से लटका हुआ है |

एम्स पटना में कोरोना के नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया की आइसोलेशन वार्ड के ]अपने कमरे को अन्दर से बंद करके कोरोना संक्रमित युवक ने आत्महत्या कर लिया जिसकी रिपोर्ट आज ही कोरोना निगेटीव आया है । थानेदार रफ़ीकुर रहमान ने बतया की कोरोना संक्रमित युवक के आत्महत्या करने की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्स में ही सुरक्षित रखवा लिया है जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा |

By-Shubham @ Nirala: