
कोलकाता एयरपोर्ट विदेशी तोतों को बरामद किया गया है
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) से 22 विदेशी तोतों (Foreign Parrot) को बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तोते बांग्लादेश से आये थे और बेंगलुरू पहुंचाये जा रहे थे. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक, एक खुफिया सूचना के बाद 21 जून को कोलकाता एयरपोर्ट पर डीआरआई वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो और कस्टम की जॉइंट टीम ने एक कन्साइनमेंट पकड़ी जिसमें 22 विदेशी तोते बरामद हुए.जांच में खुलासा हुआ है कि अवैध तरीके से ये दुर्लभ और सुन्दर विदेशी तोते बांग्लादेश से लाये गए हैं और आगे इन्हें बेंगलुरू पहुंचाया जाना था

यह भी पढ़ें
DRI ने बांग्लादेश से तस्करी कर लाए जा रहे 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया
Dry Ginger With Milk: रात को सोने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर परेशानी के लिए रामबाण!
Benefits Of Cashews: काजू खाने के होते हैं ये 8 जबरदस्त फायदे, बालों को झड़ने से रोकने, पाचन बेहतर करने में कारगर! और भी कई फायदे
ये दुर्लभ और सुन्दर विदेशी तोते बांग्लादेश से लाये गए हैं
तोतों को बरामद करने के बाद उन्हें कोलकता की वाइल्ड लाइफ से सेंचुरी भेज दिया गया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो पढ़े-लिखे हैं और इनमें से एक दवा की खरीद फरोख्त के कारोबार में है. दोनों आरोपी कोलकता के रहने वाले हैं. डीआरआई के मुताबिक भारत में ऐसे वन्यजीवों की मांग काफी ज्यादा है, इसलिए कई देशों से इन्हें तस्करी कर लाया जा रहा है. फार्महाउसों के मालिक इनके ज्यादा खरीदार हैं.