
पुलिस फरार गार्ड की तलाश में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या
- दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव की घटना
- घटना के बाद से घर का गार्ड फरार
राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में 92 साल की एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लूटपाट का शक जताया जा रहा है. घर का गार्ड वारदात के बाद से फरार है. बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ फ्लैट में रहती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार गार्ड की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम 8:30 बजे पुलिस को कत्ल की वारदात की सूचना मिली. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो देखा की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त कांता चावला के रूप में हुई. उनका गला रेता हुआ था. मृतका के पति बीआर चावला (95) घायल थे. घर का सामान बिखरा हुआ था.
बताया गया कि घटना के बाद से घर का गार्ड फरार है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उसमें तीन लोग संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है. गार्ड की भी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला के बेटे अमेरिका में रहते हैं.
VIDEO: कर्ज से परेशान व्यापारी ने खुद की हत्या करवाई