Coronavirus India Live Updates: भारत में COVID-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. (फाइल फोटो)
Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है. 20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus Updates: इंदौर में कोरोना के 41 नए मामले
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,288 से बढ़कर 4,329 हो गई है. जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एमपी शर्मा ने रविवार को बताया, ''हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,788 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 41 नए मरीज मिले हैं.''
Coronavirus India: असम में कोरोना के 133 नए मामले
असम के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 5388 हो गई है. अब तक 3202 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: पुणे में कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं
पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अभी तक सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है. पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,004 हो गई है और अभी तक 584 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: कोरोना के चलते सावन मास में स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा
कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ वार्ता हुई. तीनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्मगुरुओं तथा कांवड़ संघों ने कोविड-19 के चलते इस साल श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है.
Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 154 नए मामले
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज राज्य में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 14,691 है और अब तक 341 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: 143 दिन में चार लाख कोरोना केस
भारत में कोरोना मामलों ने 143 दिन में चार लाख का आंकड़ा पार किया है. 19 मई को देश में 1,01,139 केस थे. 3 जून को 2,07,615 केस हुए. 13 जून को 3,08,993 मामले सामने आए और 21 जून (सुबह 8 बजे तक) तक देश में कोरोना के 4,10, 461 केस सामने आए.
Coronavirus Updates: करीब 55.48 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 55.48 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारत में 10 दिन से लगातार संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं. संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
Coronavirus Updates: अभी तक 68,07,226 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं
20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 कोरोना सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India: देश में कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर पथराव
मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आएदिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नये मामले, 160 मौतेंमहाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज का शुल्क निर्धारित करने का आदेश जारी किया
दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन बेड का शुल्क 8,000 से 10,000 रुपये, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 से 18,000 रुपये तय करने का आदेश जारी किया है.
कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 80 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले; कुल संख्या 2024 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2024 हो गयी है.