
International Yoga Day 2020 Live Update: इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग.'
International Yoga Day 2020 Live Update: कोरोना संकट के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोविड-19 के प्रकोप के चलते लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो रहे हैं लिहाजा वह डिजिटल माध्यम से इसका हिस्सा बनेंगे. यह पहला मौका हैं जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया जा रहा है. पीएम मोदी सुबह 6.30 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग.' हालांकि 21 जून को सुबह सात बजे से लोग ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिवस पर विदेशों में स्थित भारतीय मिशन भी डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ेंगे.