मुंबई के बिल्डर ने अपनी 19 मंजिला बिल्डिंग कोविड-19 सुविधा के लिए सौंपी

राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को महाराष्ट्र में एक दिन में 3874 नए केस सामने आए. राज्य में अब तक कोरोना के मामले 1 लाख 28 हजार 205 हो चुके है.

मुंबई के बिल्डर ने अपनी 19 मंजिला बिल्डिंग कोविड-19 सुविधा के लिए सौंपी

मुंबई:

कोरोनावायरस के खिलाफ मुंबई की जंग जारी है, कई लोगों मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. एक बिल्डर ने तो अपनी नई नवेली 19 मंजिला बिल्डिंग को बृहनमुंबई नगर पालिका (BMC) को सौंप दी है. ताकि बीएमसी इसका इस्तेमाल कोविड-19 अस्पताल के तौर पर कर सके. शिजी शरन डेवलपर्स (Sheeji Sharan Developers) के मेहुल सिंघवी ने कहा, 'हमने किराएदारों से चर्चा के बाद स्वेच्छा से ऐसा करने का फैसला किया. बिल्डिंग काइस्तेमाल कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा है.'

मलाड के एसवी रोड स्थित इस इमारत में 130 फ्लैट हैं. इसके लिए राज्य सरकार से ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी मिल गए थे.अब इन्हें बस फ्लैट मालिकों को सौंपे जाने का काम बाकी था. 

प्रति फ्लैट चार रोगी के हिसाब से अब तक, 300 रोगियों को भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. मलाड के सांसद गोपाल शेट्टी ने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उत्तरी मुंबई के विधायक ने कहा कि वह मेहुल सांघवी के संपर्क में हैं और उन्होंने मलाड में मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उन्हें इमारत मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है.

"हम खुश हैं कि मेहुल सांघवी जैसे लोगों ने अधिक से अधिक अच्छे की सेवा करने के लिए इस मुश्किल समय के दौरान व्यक्तिगत हितों को अलग रखा. हम आशा करते हैं कि अन्य लोग भी इसी तरह सहयोग के लिए आग आएं. जिससे हमें
अधिक से अधिक जीवन बचाने में मदद मिल सके"

राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को महाराष्ट्र में एक दिन में 3874 नए केस सामने आए. राज्य में अब तक कोरोना के मामले 1 लाख 28 हजार 205 हो चुके है. वहीं एक दिन में 160 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मरने वालों की संख्या अब तक 5984 हो चुकी है. ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि शहर में 136 लोगों की मौत और 1197 नए केस सामने आए हैं. शहर में अब तक कुल 65265 मामले सामने आए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले 1.28 लाख पार Video