
मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं सत्येंद्र जैन.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. उनका इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है. शुक्रवार को सत्येंद्र जैन की तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें शनिवार को मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई. इसके बाद अब सत्येंद्र जैन की तबियत में सुधार देखा जा रहा है. प्लाज्मा थेरेपी के बाद उनका बुखार उतर गया है.
कोरोना से पीड़ित सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ने के बाद 19 जून को राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी. मैक्स में सत्येंद्र जैन का इलाज डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में किया जा रहा है.
प्लाज्मा थेरेपी के बाद सत्येंद्र जैन के ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार आया है. मंगलवार की सुबह सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट किया गया था और तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद दूसरी बार उनका कोरोना टेस्ट हुआ और वह पॉजिटिव पाए गए थे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी की कालका जी विधानसभा से विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं. बुधवार को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. इसके बाद आतिशी ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है.