
नई दिल्ली: दुनिया आज अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस मना रही है। कोरोना संकट के बीच योग कितना जरुरी हैं, इस बारे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया को योग की जरूरत है। योग शरीर की इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ा कर रोगों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है। ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग या दवा इलाज के साथ ही योग एक सकारात्मक तरीका है। पीएम मोदी ने योग को कोरोना से लड़ने के लिए बढ़ावा देने और योग के जरिये स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
Unlock 1.0 – भारत में कोरोना वायरस
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,10,461 हो गई है। इनमे 1,69,451 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 2,27,756 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 13,254 पहुंच गया है।
Live Updates
गुजरात में योग से कोरोना योद्धाओं का आभार
गुजरात के वडोदरा के योग निकेतन में विश्व योग दिवस के मौके पर डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम आायोजित किया गया। इसमें 15 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर 108 बार सूर्यनमस्कार किया। साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताया गया।
ये भी पढ़ेंः अशुभ संकेत: सूर्य ग्रहण का तबाही से है कनेक्शन, आपकी राशि कितनी होगी प्रभावित
असम में कोरोना के 249 नए मामले
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक, राज्य में कोविड19 के 249 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 5,255 हो गई है, इनमें से 2,041 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,202 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना के कारण अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में 154 नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 154 नए मामले सामने आए हैं और चार की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,691 और मृतकों की संख्या 341 हो गई है।
ये भी पढ़ेंः विश्व योग दिवस 2020: योग साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता- PM मोदी
छत्तीसगढ़ में CRPF तीन जवान संक्रमित
सुकमा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 2 बटालियन के 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही नारायणपुर में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 45वीं बटालियन के भी चार जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें