Yoga Day पर अदा शर्मा का Video हुआ वायरल, छत की मुंडेर पर करने लगीं योग- देखें Video

अदा शर्मा (Adah Sharma) का योगा वीडियो (Yoga Video) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)  पर खूब वायरल हो रहा है.

Yoga Day पर अदा शर्मा का Video हुआ वायरल,  छत की मुंडेर पर करने लगीं योग- देखें Video

अदा शर्मा (Adah Sharma) का वीडियो वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर वो नियमित अंतराल पर अपने योगा वीडियो (Yoga Video) शेयर करती रहती हैं. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)  मनाया जा रहा है ऐसे में अदा शर्मा (Adah Sharma) कहां पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने घर की छत के मुंडेर पर योग करती दिख रही हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma Video) का यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है.

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: "क्या आपने आज अपना योग किया?" अदा शर्मा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके वीडियो पर फैन्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि इस साल पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस साल योगा दिवस की थीम 'घर पर योगा और परिवार के साथ योगा' है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) के रूप में मान्यता दी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा  (Adah Sharma) ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू  किया था. '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया. 'हंसी तो फंसी' मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. यूं तो इन दिनों वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.