महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3827 नए मामले आए सामने, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार के पार

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच महाराष्ट्र में भी इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को भी महाराष्ट्र में 3,827 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3827 नए मामले आए सामने, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच महाराष्ट्र में भी इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को भी महाराष्ट्र में 3,827 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 142 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई. अब राज्य में मृतकों की संख्या 5,893 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

अगर केवल मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में मायानगरी में कोविड-19 के 1,197 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 136 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में संक्रमितों की संख्या 65,265 हो गई है जबकि यहां अब तक 3,559 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. मुंबई के धारावी झुग्गी इलाके में शनिवार को कोविड-19 के केवल सात नये मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे कम मामले हैं. यह इलाका कभी कोरोना वायरस महामारी का हॉटस्पॉट था. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी. धारावी में संक्रमण के मामले अब 2158 हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक और मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

महाराष्ट्र: फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com