दिल्ली में अनिवार्य क्वारंटाइन पर बोले AAP विधायक राघव चड्ढा- अफरातफरी मचाने को BJP ने लिया ये फैसला

राघव चड्ढा ने कहा, 'बीजेपी के इस फरमान के बाद पूरी दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच रही है. लोगों के मन में डर बैठ गया है.'

दिल्ली में अनिवार्य क्वारंटाइन पर बोले AAP विधायक राघव चड्ढा- अफरातफरी मचाने को BJP ने लिया ये फैसला

राघव चड्ढा राजेंद्र नगर से विधायक हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को लेकर फैसला
  • मरीज को 5 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा
  • AAP विधायक राघव चड्ढा ने की आलोचना
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 5 दिन के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन के फैसले पर NDTV से खास बातचीत में कहा, 'बीजेपी के इस फरमान के बाद पूरी दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच रही है. लोगों के मन में डर बैठ गया है कि अगर जांच कराई और संक्रमित पाए गए तो पुलिस घर से उठाकर क्वारंटाइन सेंटर में डाल देगी. मुझे अपनी विधानसभा में कोने-कोने से फोन आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि अब हम जांच नहीं कराएंगे क्योंकि अगर संक्रमित पाए गए तो पुलिस पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर में डाल देगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने आकलन किया था कि हमें 30 जून तक 15,000 बेड की जरूरत पड़ेगी लेकिन अब इस फरमान के बाद 30 जून तक 90,000 बेड चाहिए होंगे. दिल्ली सरकार का होम आइसोलेशन मॉड्यूल पूरे देश में सबसे बढ़िया है. पूरी निगरानी की जाती है, डॉक्टर 4 बार फोन करता है. पूरी दुनिया में हर जगह, हर देश, हर शहर के अंदर होम आइसोलेशन का मॉड्यूल लागू है और बहुत सफल चल रहा है.'

राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'दिल्ली में 10,000 से ज्यादा लोग घर पर ठीक हो रहे हैं और लगभग 10,000 लोग ठीक हो चुके हैं. आप और मैं भी इतनी साधारण सी बात समझ सकते हैं कि 5 दिन क्वारंटाइन सेंटर में जाने से क्या आप दुरुस्त हो जाएंगे क्योंकि यह बीमारी तो कम से कम 14 दिन चलती है. बिना सोचे-समझे और दिल्ली में अफरातफरी और त्राहि-त्राहि मचाने के लिए इस तरह का बेहूदा फैसला लिया गया है.'

बता दें कि दिल्ली में अब हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को पांच दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा. दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर NDTV ने खबर की थी जिसपर उप-राज्यपाल की हामी के बाद मुहर लग गई है. LG अनिल बैजल ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष के तौर पर यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पांच दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा. इसके बाद ही उसे होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पीपीई किट पहनकर काम करने के घंटे कम किए जाएं : AIIMS नर्सिंग यूनियन