कोरोना संकट के बीच बिहार में डॉक्टरों ने मरीजों की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

कोरोनावायरस महामारी के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में हैं और कोरोना के डर के चलते बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस बीच कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को मरीजों की जान बचाने में ब्लड बैंक में खून की कमी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना संकट के बीच बिहार में डॉक्टरों ने मरीजों की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना:

कोरोनावायरस महामारी के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में हैं और कोरोना के डर के चलते बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस बीच कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को मरीजों की जान बचाने में ब्लड बैंक में खून की कमी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में इस कमी से निपटने के लिए कुछ डॉक्टर और स्वास्थयकर्मी न सिर्फ कोरोना के मरीजों के लिए बल्कि दूसरे मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं. 

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा"कोरोना मरीजों के इलाज के साथ-साथ हम बहुत जटिल सर्जरी भी कर रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा खून की जरूरत पड़ती है. लोगों के घरों में होने के चलते फिलहाल ब्लड बैंक में खून की कमी है. " उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों से प्रार्थना करता हूं कि वे आगे आएं और रक्तदान करें. इससे बहुत से लोगों की जान बचेगी." 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड के कुल 7,181  मामले बिहार में हैं. जिसमें 2033 एक्टिव मामले हैं और 5098 मरीजों का उपचार हो चुका है.इस महामारी से राज्य में 50 लोगों ने जान गंवाई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com