सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने 'ओले- ओले' सॉन्ग पर यूं किया था डांस- देखें थ्रोबैक Video

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने 'ओले- ओले' सॉन्ग पर यूं किया था डांस- देखें थ्रोबैक Video

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह डांस वीडियो

नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रोजाना सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनका फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के सुपरहिट सॉन्ग 'ओले- ओले' (Ole Ole) पर डांस कर रहे हैं. उनका यह वीडियो उस समय का है, जब दोनों अपनी फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) का प्रमोशन कर रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सारा अली खान (Sara Ali Khan) से डांस के लिए कहते हैं. 'ओले- ओले' (Ole Ole) सॉन्ग पर सुशांत सही डांस कर रहे होते हैं, लेकिन सारा अली खान स्टेप भूल जाती हैं. यह देखकर सुशांत जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बाद में सारा अली खान कहती हैं कि 'उनके साथ हमेशा ऐसा ही होता है.' दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने साथ में फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) में काम किया था. यह फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. दोनों के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गौरतलब है कि बीते रविवार को सुशांत सिंह राजपूत अपने आवास पर मृत पाए गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.