
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फाइल फोटो
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की यादों से उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम पर जुड़े रह सकेंगे क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने उनके खाते को 'यादगार' श्रेणी में डाल कर उसके साथ दी गई जानकारी में 'रिमेम्बरिंग' लिखा गया है. 'काई पो चे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के अभिनेता राजपूत (34) रविवार को बांद्र स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही फिल्म उद्योग एवं उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके असामयिक निधन के कुछ दिन बाद ही इंस्टाग्राम ने उनके खाते पर दी गई जानकारी में 'रिमेम्बरिंग' जोड़ उसे 'यादगार' श्रेणी में डाल दिया. यादगार श्रेणी का आशय किसी के जाने के बाद उसकी यादों को इस खाते में संजो कर रखना है.

यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत को भूमि पेडनेकर ने किया याद, लिखा- उनके पास दूरबीन थी, जिससे वो चांद-तारों...
सुशांत सिंह राजपूत ने 'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' गाने पर किया था एनर्जेटिक डांस, Video देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
सोनू निगम ने इस सुपरस्टार पर साधा निशाना, बोले- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है बुरी खबर-देखें Video
फोटो-वीडियो साझा करने संबंधी इस वेबसाइट के मुताबिक 'यादगार' खाते में कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता. मृत्यु से पूर्व खाते के संचालक ने जो वीडियो, तस्वीरें यहां पोस्ट की होंगी वो उन यूजर्स को नजर आएंगी जिनके साथ इन्हें साझा किया गया होगा. इसके साथ ही अकाउंट के 'यादगार' होने के बाद कोई भी मौजूदा पोस्ट या जानकारी में किसी तरह का बदलाव नहीं पाएगा. अभिनेता ने इस मंच से आखिरी बार तीन जून को अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट डाली थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच कर रही मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें अभिनेता के परिवार के सदस्य, रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जैसे करीबी मित्र शामिल हैं. पुलिस ने यशराज फिल्म्स से भी उस अनुबंध का विवरण जानने के लिये उसे एक पत्र भेजा है जो उसने अभिनेता के साथ किया था.