
पीडि़ता की शिकायत के आधार पर उसके पति और पति के दोस्त धारा 376 डी और 120 बी के तहत केस दर्ज, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने कथित दुष्कर्म के मामले में पीडि़ता के पति और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि घटना 31 मई की है. इस संबंध में पीडिता के पिता की ओर से 4 जून को शिकायत दी गई थी. दर्ज शिकायत के आधार पर पीडि़ता के पति हवासिंह और बलवंत उर्फ मिचु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया.
दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 31 मई की है जब पीडिता के पति हवासिंह के दोस्त बलवंत उर्फ मिचु ने एक सुनसान जगह पर एक कमरे में कथित दुष्कर्म किया.थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के समय पति कमरे के बाहर पहरा दे रहा था.उन्होंने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी को बलवंत की मोटरसाईकिल पर बाजार ले जाने के बहाने से लेकर गया था.
बलवंत सिंह भी मोटरसाईकिल पर उनके साथ था. आरोपी हवासिंह और बलवंत पीडिता को बाजार ले जाने की बजाय एक सुनसान इलाके के एक कमरे में ले गये और वहां दुष्कर्म किया. पीडिता का आरोपी पति हवासिंह से दो साल पूर्व विवाह हुआ था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)