उत्तर प्रदेश के एटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया. इस दुर्घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि एक जीप इसकी चपेट में आ गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फ्लाईओवर का निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा था. दुर्घटना शाम के करीब 7 बजे की है.

उत्तर प्रदेश के एटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के एटा में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर गया. इस दुर्घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि एक जीप इसकी चपेट में आ गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फ्लाईओवर का निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा था. दुर्घटना शाम के करीब 7 बजे की है.

घटना एटा के मलावां थाना क्षेत्र के पुराने जीटी रोड/एनएच पर हुई जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर के 4 स्लैब एक जीप पर गिर गए. सूचना मिलने पर एसएसपी और डीएम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. राहत कार्य के दौरान जीप में सवार दो लोगों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुराने जीटी रोड पर अलीगढ़ से कानपुर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पिछले 2 साल से चल रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com