
प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं. (फाइल फोटो)
खास बातें
- चुनावी रणनीतिकार हैं प्रशांत किशोर
- इसी साल JDU से अलग हुए किशोर
- सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) अपनी हाजिरजवाबी व व्यंग्य के जरिए अक्सर केंद्र व बिहार सरकार (Bihar Govt) पर तंज कसते हैं. आज (शुक्रवार) एक बार उन्होंने एक ट्वीट के जरिए देश के मौजूदा हालातों का जिक्र किया और चीन (China) के साथ सीमा पर संघर्ष और देश में कोरोनावायरस (COVID-19) को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. किशोर ने ट्वीट किया, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़, हमारे सिस्टम की दक्षता और हमारे नेतृत्व के परिणाम सभी को देखने के लिए हैं. बाकी चीन से लेकर कोविड और अर्थव्यवस्था में मंदी तक, ये आत्मनिर्भर भारत के लोगों के लिए है कि वो उनका ख्याल रखें.'
यह भी पढ़ें
India-China Face off: भारत के साथ हुई झड़प के बाद अमेरिकी सीनेट में 'बहुमत के नेता' मिच मैककोनेल ने गिनाईं चीन की करतूतें
राहुल गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना- चीन ने हमले की साजिश रची और हमारे जवानों ने कीमत चुकाई
राज्यसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में बस में बैठाकर लाए गए कांग्रेस विधायक, गुजरात में एबुंलेस से पहुंचे बीजेपी MLA
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में कोरोनावायरस (Bihar Coronavirus Report) के मामलों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9 फीसदी पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.'
राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़...the EFFICIENCY of our system & RESOLVE of our leadership is for ALL to see!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 19, 2020
For the rest from #China to #COVID to #economic_slowdown it is for the people of #आत्मनिर्भर_भारत to take care of themselves
प्रशांत किशोर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं नीतीश कुमार जी, कम से कम आप अपने नेता अमित शाह जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.'
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) होने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया था. वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी चुनाव को लेकर कमर कस चुका है.
VIDEO: प्रशांत किशोर की CM को सलाह, 'अपनी बात कहने के लिए किसी का पिछलग्गू न बने'