Coronavirus India Updates: राजस्थान में आज कोरोना से 10 लोगों की मौत, अब तक 323 मरीजों ने गंवाई जान

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो गई है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में आज कोरोना से 10 लोगों की मौत, अब तक 323 मरीजों ने गंवाई जान

Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates:  भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी खतरे की घंटी बनी हुई है. देश में कोरोना मरीजों को आंकड़ा 3.5 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि अभी तक भारत में इस वायरस के चलते होने वाली मौत का आंकड़ा 12,000 को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,94,325 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 52.95 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jun 18, 2020 12:10 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना से 10 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोनावायरस से बृहस्पतिवार को 10 लोगों की मौत हो गई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 323 हो गई है. संक्रमण के 84 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,626 हो गई है.
Jun 18, 2020 11:35 (IST)
Coronavirus India: कोरोनावायरस पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

कोरोनावायरस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कोरोनावायरस से लड़ेगा भी और आगे बढ़कर जीतेगा भी. 'आत्मनिर्भर भारत' का अर्थ है, भारत आयात पर निर्भरता कम करेगा. आज हम जिसका आयात करते हैं, उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे. पीएम मोदी ने यह बात आज 41 कोयला खान की व्‍यावसायिक नीलामी के लॉन्चिंग के मौके पर कही.
Jun 18, 2020 11:12 (IST)
Coronavirus Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में कोरोना मामलों के हालातों और प्रबंधन को लेकर दिल्ली-NCR के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
Jun 18, 2020 11:07 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना टेस्ट पर CM योगी आदित्यनाथ का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक राज्य में कोरोनावायरस की जांच के लिए 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. हर दिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं. 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है. इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं, इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं.
Jun 18, 2020 10:40 (IST)
Coronavirus India: नगालैंड में 317 कोरोना टेस्ट किए गए

नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पंग्यू फोम ने जानकारी देते हुए बताया कि 317 सैंपल टेस्ट किए गए. इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 193 है. 90 एक्टिव केस हैं. 103 लोग ठीक हो चुके हैं.
Jun 18, 2020 09:56 (IST)
Coronavirus India: गढ़ मुक्तेश्वर के गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे लोग

उत्तर-प्रदेश में 'अनलॉक 1.0' के दौरान लोग गढ़ मुक्तेश्वर के घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे हैं. COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियात के साथ गंगा आरती यहां फिर से शुरू हो गई है.
Jun 18, 2020 09:22 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,94,325 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 52.95 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Jun 18, 2020 08:51 (IST)
Coronavirus India: भारत सरकार का 'वंदे भारत मिशन'

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' चलाया है. इसके तहत बुधवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से 116 भारतीयों को देश लाया गया.
Jun 18, 2020 08:47 (IST)
Coronavirus India: मिजोरम में कोरोना के 9 नए मामले

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कोरोनावायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 130 हो गई है. 129 एक्टिव केस हैं. एक मरीज स्वस्थ हुआ है.
Jun 18, 2020 06:14 (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2414 मामले सामने आए जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 47,102 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 510 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा 17,457 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 67 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1904 पहुंच गया है.
Jun 18, 2020 06:13 (IST)
तमिलनाडु ने पहली बार एक दिन में 25,463 नमूनों की जांच की और 2,174 लोग संक्रमित पाए गए जो 24 घंटे में सबसे ज्यादा है. इसके बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गए.