
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा.
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार करीब 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही 27 जून को जारी होने की संभावना है. यूपी बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का Result, जानिए डिटेल
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड इस तरह तैयार कर रहा है बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम, जानिए Result से जुड़ी अहम जानकारी
UP Board Result 2020: आज यूपी बोर्ड 12वीं क्लास का आखिरी प्रैक्टिकल एग्जाम, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही बोर्ड की परीक्षाएं ल़ॉकडाउन से पहले ही 6 मार्च तक पूरी कर ली थी. हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने में देरी हो गई, जिसके चलते इस बार रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो गई है.
UP Board Exams Results 2020: पिछले साल ऐसा रहा था यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल अप्रैल के अंत तक जारी कर दिया था. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 80.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 70.06 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बीते साल छात्राओं ने बाजी मारी थी. हाईस्कूल की परीक्षा में 76.66 छात्रों के मुकाबले 83.98 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 76.46 छात्राओं को सफलता मिली थी. अब देखना ये होगा कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कौन बाजी मारता है.
टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया जा रहा है रिजल्ट
रिजल्ट को जल्द जारी करने के लिए यूपी बोर्ड इस साल टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहा है. यूपी बोर्ड ने मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारियों और बोर्ड परीक्षा के परिणामों को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय पहले एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल को रिजल्ट तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था, "इस साल रिजल्ट का सभी काम ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसके चलते किसी को भी राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. पूरी तरह से परीक्षण के बाद, पोर्टल को शुरू किया गया है."
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, "इस साल 10वीं की परीक्षा में 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था और 12वीं की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था."